12th arts jac board online test geography - competition level

Etacknik
0

12th arts jac board online test geography 

 12th class geography question answer in hindi

12th arts jac board online test geography


ट्वेल्थ रिजल्ट चेक बोर्ड एग्जाम ऑनलाइन।
या ब्लॉक ट्वेल्थ क्लास के विद्यार्थियों के लिए है जो अपने द्वारा किए गए तैयारी का परीक्षण इस वेबसाइट में कर सकते हैं और अपने ऑनलाइन एग्जाम को देखकर अपने किए गए तैयारी का परीक्षण कर सकते हैं। ट्वेल्थ रिजल्ट चेक बोर्ड एग्जाम ऑनलाइन।


नोट : इस ब्लॉक में कोई कंफ्यूजन हो तो कांटेक्ट में जाकर हमारे साथ संपर्क कर सकते हैं।


या ब्लॉक 12th छात्र के लिए है जो ट्वेल्थ जियोग्राफी का एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं और इस ब्लॉक को दूसरे लोग भी पढ़ सकते हैं अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए। इस ब्लॉग में हमने भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया हुआ है जिसे पढ़कर आप परीक्षा में पास हो सकते हैं 

 मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है? 

(a) क्षेत्रीय विभिन्नता

(b) मात्रत्मक क्रान्ति

(c) स्थानिक संगठन

(d) अन्वेषण एवं वर्णन


उत्तर-(b)

2. नव निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन है ?

(a) रेटल

(b) टेलर

(c) हम्बोल्ट

(d) ब्लाश

उत्तर-(b)


3. किसने कहा 'मानव प्रकृति का दास है' ?

 (a) हटिंग्टन

(b) अरस्तू

(c) एलेन सेम्पुल 

उत्तर-(c)


4. 'मानव भूगोल का जनक' किसे कहा जाता है ?

 (a) स्ट्राबो

(b) अलमी

(c) हेकेल

(d) रेटल

उत्तर- (d)


5. 'ज्योग्राफिया जेनलिस' के लेखक कौन हैं ?


(a) पुल

(c) रैटजेल

(b) वारेनियर 

(d) डार्विन

उत्तर-(b)


6. 'एन्थ्रोपोज्योग्राफी' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(a) रैटजेल 

(c) सेंपल

(b) डटिंग्टन

(d) जींस ब्रून्स

उत्तर- (a)


7. 'सम्भववाद' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वान ने


(a) विडाल डी लॉ ब्लाशि 

(b) लुशियन फैबरे

(c) फ्रांसिस बेकन

(d) जीन स

उत्तर-(b)


 8. 'मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है। यह किसने कहा ? 

(a) रोटर

(b) रैटजेल

(c) कुमारी सैम्पल

(d) टेलर

उत्तर-(c)


9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है ?

(a) यात्रियों के विवरण 

(b) चन्द्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने

(c) प्राचीन मानचित्र

(d) प्राचीन महाकाव्य

उत्तर- (d)


10. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता ?

(a) समाकलनात्मक अनुशासन 

(b) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर संबंधों का अध्ययन

(c) द्वैधता पर आश्रित

(d) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप आधुनिक समय में प्रसांगिक नहीं

उत्तर- (a)


11. आधुनिक मानव भूगोल के जनक हैं- 

(a) फ्रेडरिक रैटजेल

(b) वारेनियस

(c) चार्ल्स डार्विन

(d) एलेन सैंपल

उत्तर- (a)


12. 'नियतिवाद' के विचारक कौन थे ?

(a) ई. काण्ट 

(b) हम्बोल्ट

(c) रीटर

(d) इनमें से सभी

उत्तर- (d)


13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक हैं ?अन्योन्य

(a) मानव बुद्धिमत्ता.

(b) प्रौद्योगिकी

(c) लोगों के अनुभव

(d) मानवीय भाईचारा

उत्तर-(b)


14. भूगोल का जनक माना जाता है- 

(a) यूनान को

(b) एशिया को

(c) अफ्रीका को

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)


15. 'रुको और जाओ' निश्चयवाद की संकल्पना किसने दी ?

(a) रेटजेल

(b) हम्बोल्ट

(c) ब्लाश 

(d) टेलर

उत्तर- (a)


16. व्यावहारिक भूगोल, राजनीतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल अथवा सामाजिक भूगोल कौन से भूगोल के उपक्षेत्र हैं ?

(a) सामान्य भूगोल

(b) विशिष्ट भूगोल

(c) मानव भूगोल

(d) जीव भूगोल

उत्तर-(c)


17. मैक्सिको में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को कहते हैं।

(a) रोका

(d) झूम

(b) मिल्या 

(c) लादांग

(d) झूम

उत्तर-(b)


18. 1990 का दशक भूगोल के किस उपागम के लिए जाना जाता है ? 

(a) उत्तर आधुनिकतावाद

(b) आधुनिकतावाद

(c) अन्वेषणवाद

(d) संभववाद

उत्तर-(b)


👉 भारत का इतिहास 

👉 सिन्धु सभ्यता 

👉 प्रागैतिहासिक काल 

👉 भारतीय संविधान के विकास का संक्षिप्त इतिहास

👉 भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत


विश्व जनसंख्या: वितरण, घनत्व और वृद्धि 

1. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन के कारक नहीं है?

(a) प्रवास

(b) आवास

(c) जन्म

(d) मृत्यु

उत्तर-(b)


2. निम्न में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?

(a) ध्रुवीय प्रदेश

(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(c) दक्षिण-पूर्वी एशिया 

(d) अटाकामा

उत्तर- (a)


3. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है-

(a) प्रवास के लिए

(b) भू-निम्नीकरण के लिए

(c) वायु प्रदूषण के लिए

(d) गंदी बस्तियों के लिए 

उत्तर-(b)


4. ब्लाश निम्नलिखित में से किस भौगोलिक अवधारणा से संबंधित है ?

(a) नियतिवाद

(b) संभववाद

(c) नव नियतिवाद

(d) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर-(b)


5. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?

(a) एशिया

(b) अफ्रीका 

(c) दक्षिण अमेरिका

(d) उत्तरी अमेरिका

उत्तर- (a)


6. किस वर्ष विश्व की मानव संख्या 6 अरब हुई ?

(a) 1750 ई० में

(b) 1975 ई० में

(c) 1830 ई० में

(d) 1999 ई० में

उत्तर- (d)


7. किस महाद्वीप में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है ?

(a) जावा

(b) सुमात्रा 

(c) बोर्नियो

(d) सेलेबेस

उत्तर- (a)


8. सर्वाधिक सड़क घनत्व और सबसे अधिक वाहनों की संख्या निम्नलिखित में से किस महादेश में है ?

(a) उत्तरी अमेरिका

(b) यूरोप

(c) अफ्रीका

(d) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर- (a)


9. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है ?

(a) स्थलाकृति

(b) मिट्टी

(c) प्राकृतिक वनस्पति

(d) जलवायु 

उत्तर- (d)


10. निम्नलिखित में से किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है ?

(a) संयुक्त अरब अमीरात

(b) फ्रांस

(c) जापान

(d) लेटविया

उत्तर- (d)


11. चीन की आबादी है-

(a) 1 अरब

(b) 1.5 अरब

(c) 1.3 अरब

(d) 1.4 अरब

उत्तर-(c)


12. जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत किसने दिया ?

(a) मार्शल

(b) अमर्त्य सेन

(c) नोएस्टीन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c)


लेखक

मुझे आशा है कि आपको यह ब्लॉग पढ़कर अच्छा लगा होगा, इस ब्लॉग में दी गई जानकारी मेरे द्वारा लिखी गई है, मुझे आशा है कि इस ब्लॉग में दी गई सभी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी और आपको पढ़ने में आनंद आएगागा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)